– एजुकेशन और ऑर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेजों के लिए नहीं मिल प्राचार्य – प्राचार्यों के खाली रह गये पदों के लिए फिर निकलेगा विज्ञापन संवाददाता, पटना बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 116 प्राचार्यों का चयन कर लिया है. चयन सूची गुरुवार को जारी कर दी है. 18 और 19 मार्च को प्राचार्य पद के लिए साक्षात्कार लिये गये थे. इस तरह साक्षात्कार के एक दिन बाद ही आयोग ने प्राचार्य के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक की है. आयोग की तरफ से चयनित उम्मीदवारों की सार्वजनिक की गयी सूची के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 77, पिछड़ा वर्ग के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पांच, अनुसूचित जाति वर्ग के 15 और विधि संकाय के तीन प्राचार्यों के चयन की अनुशंसा की गयी है. बिहार विश्वविद्यालय आयोग ने वर्ग के अनुसार इनके कट ऑफ भी सार्वजनिक कर दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार एजुकेशन और आर्ट एंड क्रॉफ्ट कॉलेजो के लिए प्राचार्य नहीं मिल सके हैं. एसटी वर्ग की सीटें खाली रह गयी. एक भी प्रत्याशी नहीं मिले हैं. इसके अलावा अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के बहुत कम योग्य उम्मीदवार मिल सके हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 173 अंगीभूत कॉलेजों के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इतने पदों के लिए कुल करीब 298 आवेदन आये थे. इसमें से केवल 156 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पात्र माना गया था. इस तरह चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अभी भी राज्य के 57 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य पद रिक्त रह गये हैं. शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिलते ही रिक्त पदों के लिए एक बार फिर विज्ञापन निकाला जायेगा. वर्जन::::::::: प्राचार्यों के साक्षात्कार के बाद उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभी काफी पद रिक्त हैं. उनके लिए शिक्षा विभाग से मांग मिलने पर फिर से विज्ञापन जारी किया जायेगा. यह सच है कि कई वर्ग में काफी कम योग्य उम्मीदवार मिल सके हैं. आयोग ने यह नियुक्ति पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की है. प्रो गिरीश कुमार चौधरी, अध्यक्ष बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है