पटना.
शुक्रवार को ट्रक लूट कांड में शामिल दूसरा लुटेरा को पुलिस ने किंजर से गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सरकुन गांव का रहने वाला शंकर बिंद बताया जाता है. जिससे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किंजर से गिरफ्तार किया. जैसे-जैसे अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं वैसे वैसे लूट कांड की परत खुलते जा रही है़ पुलिस ने पूर्व में भी लूट कांड में शामिल पटना जिले के सिगोरी थाना अंतर्गत महाराजगंज के रहने वाले एक अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी में उक्त अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. लूट कांड में शामिल छह में से दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह गिरफ्तारी की पुष्टि की है़ बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर छापेमारी कर पुलिस अन्य लुटेरे को गिरफ्तार करने में जुटी है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

