संवाददाता, पटना
सभी सरकारी स्कूलों में 15 से 22 दिसंबर तक पहली से लेकर आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन सह-परीक्षा आयोजित होगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी, उक्त तिथि व पाली में वे ही उपस्थित होंगे, शेष कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य यथावत चलता रहेगा. परीक्षा में दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. स्कूल के प्रधान से कहा गया है कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले कम से कम पेंसिल, रबड़, कटर, कलम, ज्यामितीय बाॅक्स, कार्ड बोर्ड बच्चे साथ लेकर आयेंगे. वीक्षकों से कहा गया है कि वे परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो वे सहयोग प्रदान करेंगे.परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद वाशरूम जाने की अनुमति
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बात ही वॉशरूम जाने अनुमति मिलेगी. विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक से निर्णय लेंगे. शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में बैठायेंगे. स्कूल के प्रधान परीक्षा के अंतिम आधा घंटा पूर्व शेष रहने पर परीक्षार्थियों को जानकारी देंगे. कक्षा एक व दो के बच्चों का परीक्षा स्वरूप मौखिक होगा, जबकि कक्षा तीन से आठ के बच्चों की परीक्षा लिखित ली जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि प्रश्न पत्र इ-शिक्षा कोष पोर्टल उपलब्ध रहेगा, जहां से स्कूल के प्रधान अपलोड कर प्रिंट कराना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

