32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Second Phase Bihar Election 2020 : चुनाव वाले 17 जिलों में कितना है कोरोना का खौफ? पिछले चुनाव में क्या रहा है औसत वोट प्रतिशत

Second Phase Bihar Election 2020 , Bihar Coronavirus Update: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41362 मतदान केंद्रों पर 1463 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

Second Phase Bihar Election 2020 , Bihar Coronavirus Update: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41362 मतदान केंद्रों पर 1463 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

पहले चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया था. आज फिर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और चुनाव आयोग को बंपर वोटिंग की उम्मीद है. बीते वर्ष की अगर बात करें तो बिहार चुनाव के दूसरे चरण में करीब 57 फीसदी वोटिंग हुई थी. अगर बिहार में कोरोना के मामले को देखें तो बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 577 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7036 है.

यहां यह बताना जरूरी है कि बिहार में अबतक कुल 2,09,980 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.27 है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर पटना है. यहां कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में सोमवार को 166 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: दूसरे चरण में नीतीश के 4 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा, कड़े मुकाबले में फंसी कई सीटें

इसके साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36,370 हो गयी है. वहीं कुल रिकवर मरीजों की संख्या अब 34,063 हो गयी है. पटना में अब तक कोरोना से 269 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,038 है. आज प्रदेश के दिन 17 जिलों में चुनाव हो रहा है वहां के कोरोना आंकड़े निम्नलिखित है.

जिला      कुल पॉजिटिव केस                      डिस्चार्ज               नया केस

  1. पटना 36370 34063 166

  2. मुजफ्फरपुर 9849 9473 20

  3. भागलपुर 8463 8209 15

  4. बेगूसराय 6859 6767 1

  5. पूर्वी चंपारण 7710 7483 6

  6. मधुबनी 6970 6789 7

  7. नालंदा 7112 6885 16

  8. सारण 6176 5992 11

  9. पश्चिम चंपारण 5519 5398 4

  10. समस्तीपुर 4710 4427 15

  11. वैशाली 4812 4700 14

  12. गोपालगंज 5165 5072 5

  13. सीवान 4173 4000 10

  14. सीतामढ़ी 3857 803 4

  15. दरभंगा 3546 3375 5

  16. खगड़िया 2883 2825 3

  17. शिवहर 1234 1199 0

कुल                     218118                        209980                   577
कुल मौत : 1101 , एक्टिव केस : 7036

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें