संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनविर्सिटी (पीपीयू) ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट 21 जून को जारी कर देगा. 26 जून तक नामांकन और 27 जून को कॉलेज वैलिडेट करेंगे. इसी तरह थर्ड मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी होगी. चार जुलाई तक नामांकन और 5 जुलाई तक कॉलेज वैलिडेट करेंगे. चौथी सूची आठ जुलाई को जारी होगी. 12 जुलाई तक अंतिम तिथि व 14 जुलाई तक कॉलेज वैलिडेट करेंगे. 15 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ होंगी. गौरतलब है कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. करीब 43 हजार से अधिक एडमिशन हुए हैं. हालांकि विवि स्नातक के लिए 1 लाख 20 हजार सीटें हैं. अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि रविवार व छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है. नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है