बिहार के सारण जिले में तीन दिनों से लापता महिला का शव बेहद ही क्षतविक्षत हालत में मिला. 62 वर्षीया महिला 22 अगस्त की शाम से लापता थी. सोमवार को दयालपुर गांव स्थित पइन किनारे पानी से भरे धान के खेत में महिला का शव मिला. चेहरे को तेजाब डालकर जला दिया गया था. जबकि हत्यारों ने महिला का एक हाथ भी काट दिया है. मृतका की पहचान दयालपुर गांव निवासी राजाराम राम की पत्नी लायची देवी के रूप में हुई है.
मेला देखने गयी, लौटकर नहीं आयी घर
शव मिलने की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी. मृतका के पुत्र अमरनाथ उर्फ लड्डू राम ने बताया कि उसकी मां 22 अगस्त को महावीरी झंडा का मेला देखने अपने ही गांव में नहर के पुल के पास आयी थी, मगर घर वापस नहीं गयी. पूरी रात उसे खोजा गया लेकिन कहीं पता नहीं चला, तो स्थानीय थाने में अपनी मां के लापता होने का एक आवेदन दिया.
ALSO READ: बिहार में AK-47 का खेल, कौन बांट रहा मौत का सामान? NIA कर रही अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ट्रेस
पुलिस ने शव जब्त किया
गायब महिला तो नहीं मिली, लेकिन उसका शव सोमवार को मिल गया. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस आयी तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. उधर महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों से भी पूछताछ की गयी है.
एक माह के अंदर दो हत्याओं से सनसनी
दयालपुर में एक महीने के अंदर हत्या की दो वारदात होने से क्षेत्र में काफी दहशत है तथा चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिनों पूर्व दयालपुर नहर के बांध पर नेहाल नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और सोमवार को एक महिला का शव मिला, जिसकी भी विभत्स तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा.

