26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BJP 30 जून तक चलायेगी महासंपर्क अभियान, सम्राट चौधरी बोले- बिहार में भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी

पटना में शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर 30 मई से चलाए जाने वाले जनसम्पर्क अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क का महाअभियान चलायेगी. इस अभियान के दौरान हम सभी आम जनों के बीच जायेंगे और मोदी सरकार के कार्यों को विस्तार से जन-जन को बतायेंगे. विकास के कामों से लोगों को कितना फायदा हुआ, इसकी भी जानकारी एकत्रित करेंगे. शनिवार को राजधानी के रूपसपुर स्थित किसान पैलेस में सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक में श्री तावड़े ने दावा किया कि 2024 में विपक्ष पूरी तरह से साफ हो जायेगा. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 30 मई से प्रारंभ होने वाले इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी का कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ लग जायें. कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सफल बनाया जाये.

अगड़ा-पिछड़ा के मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश से रहें सचेत : सम्राट

इससे पहले उद्घाटन भाषण में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कानून व्यवस्था और शराबबंदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए इन मुद्दों पर लगातार मुखर रहने की सलाह दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 30 साल तक बिहार में शासन करने वाले लोग फिर अगड़ा-पिछड़ा और रोजगार के मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश करेंगे. इसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सबसे अधिक मंत्रियों वाली भाजपा ने जाति गणना के मुद्दे पर महज एक प्रेस नोट पर आंख मूंद कर समर्थन किया.

बिहार में भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी

सम्राट ने कहा कि अगर बिहार सरकार को सुशील मोदी की सलाह पर ही सब काम करना है, तो नीतीश कुमार उनको ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते? चौधरी ने कहा कि जब-जब भाजपा सत्ता में आयी, तब ही गरीबों-पिछड़ों को आरक्षण मिला. विकास के मामले में पड़ोसी राज्य यूपी से आगे निकलने के लिए बिहार में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार के भवन निर्माण विभाग में 1000 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें मिलेगी कितनी सैलरी
बिहार में भय का वातावरण

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 90 का वह दौर फिर से बिहार में दिखने लगा है. बिहार में जो उद्योग का जाल बिछाने का काम सैयद शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री रहते प्रारंभ हुआ था, वह फिर से सिमटने लगा है. बिहार में भय का वातावरण बन गया है. अब लोगों की उम्मीद भाजपा कार्यकर्ताओं से है, जो इस वातावरण से लोगों को निकालने में मदद करे. इसमें हम सभी की भूमिका अहम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें