19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकीबुल कप्तान और सूर्यवंशी बने बिहार के उपकप्तान

णजी ट्रॉफी सीजन के आगामी मुकाबलों के लिए गुरुवार को बिहार क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी. साकिबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

पटना़ रणजी ट्रॉफी सीजन के आगामी मुकाबलों के लिए गुरुवार को बिहार क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी. सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. नये चयनकर्ता बीसीसीआइ के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरविंदर सिंह ने पहले चुनी गयी टीम में कई अहम बदलाव किये हैं. मोइनुल हक स्टेडियम में एक नवंबर से बिहार और मेघालय के बीच रणजी प्लेट ग्रुप का मैच खेला जायेगा़

टीम से एक चौथाई खिलाड़ी बाहर

इससे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए 12 अक्तूबर को 15 सदस्यीय जिस टीम की घोषणा की थी, उसमें से एक चौथाई खिलाड़ियों को नये चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी है़ इस सत्र के पहले दो मैचों के लिए भास्कर दुबे, नवाज खान, राघवेंद्र प्रताप, सचिन कुमार सिंह और खालिद आलम को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी. अब इनके स्थान पर वचस्पति, शुभम रॉय, मंगल मेहरोर और मलय राज को जगह दी गयी है. चयन समिति के सदस्य चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और आनंद प्रकाश ने नयी टीम का चयन किया है़

टीम :

सकीबुल गनी, वैभव सूर्यवंशी, अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वचस्पति, शुभम रॉय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पीयूष कुमार सिंह, मंगल महरोर और मलय राज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel