संवाददाता,पटना राज्य के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रदेश के चार प्रमंडलों तथा 15 जिलों में सहकार भवन बनकर तैयार है. जल्द ही सुपौल एवं जहानाबाद में भी इसका उद्घाटन होगा. गुरुवार को मंत्री ने सहकारिता विभाग के प्रशिक्षण केंद्र दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारिता प्रशिक्षण संस्थान सौंदर्यीकरण विषय पर केंद्रीय लोक कार्य विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. मंत्री ने निर्माणाधीन भवन के साज–सज्जा, फर्नीचर आदि के लिए अतिरिक्त राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि दरभंगा प्रमंडलीय मुख्यालय तथा नालंदा एवं शिवहर जिला में भी सहकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. गया जिला में सहकार भवन निर्माण एवं सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र निर्माण तथा जिला के नौ प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां के अधिसंरचना निर्माण के लिए गया प्रशासन से संपर्क कर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. सहकारी बैंकों की समीक्षा के क्रम में मंत्री कहा कि सहकारी बैंकों के नाबार्ड के आडिट रिपोर्ट के अनुसार समीक्षा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है