19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दीघा में कचरा गिराने के विरोध में हंगामा, सड़क को किया जाम

दीघा के सूर्यमंदिर से थोड़ा आगे बने कचरा प्वाइंट के इर्द-गिर्द कूड़ा-कर्कट गिरने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

पटना. दीघा के सूर्यमंदिर से थोड़ा आगे बने कचरा प्वाइंट के इर्द-गिर्द कूड़ा-कर्कट गिरने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हंगामा किया. इस दौरान जंगलीपीर में सड़क जाम कर विरोध जताया और पटना नगर निगम की गाड़ियों को कूड़ा-कर्कट गिराने से मना कर दिया. सड़क पर बांस-बल्ले होने के कारण निगम की गाड़ियां कचरा डंप प्वाइंट तक नहीं पहुंच पायीं. लोगों का आरोप था कि कूड़ा-कर्कट इधर-उधर गिराने से जीना मुहाल हो गया है. जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस के साथ ही पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी पुण्य तरु पहुंचीं और लोगों को समझाया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि मीनार घाट के सामने रोड बनाया जा रहा है, जिससे मुहल्ले से होकर गाड़ियां जा रही हैं. इस दौरान कूड़ा-कर्कट का कुछ अंश सड़क पर भी गिर जा रहा है. इसका लोगों ने विरोध जताया था. समझा-बूझा कर शांत करा दिया गया है. पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी पुण्य तरु ने बताया कि एक सप्ताह में सड़क निर्माण हो जायेगा. इसके बाद थोड़ी-बहुत जो समस्या हो रही है, वह खत्म हो जायेगी.

दीघा से कूड़ा डंपिंग यार्ड हटाये निगम: संजीव

दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने नगर निगम से एफसीआइ गोदाम के पीछे स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड को तत्काल हटाने की मांग की है.उन्होंने कहा कि खुले में कूड़े के संग्रह से बदबू फैल रही है. इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. जीरो डंपिंग की निगम की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है. नियमित सफाई व ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने से लोग बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत है. डॉ चौरसिया ने छठ पर्व को देखते हुए निगम प्रशासन से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel