30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाने के पैसे के लिए वाहन चालकों का हंगामा

दानापुर. चुनाव संपन्न कराने के लिए जब्त वाहन चालकों को तीन दिनों से खाना खाने का पैसा भुगतान नहीं किया गया है.

प्रतिनिधि, दानापुर चुनाव संपन्न कराने के लिए जब्त वाहन चालकों को तीन दिनों से खाना खाने का पैसा भुगतान नहीं किया गया है. इसके विरोध में आक्रोशित चालकों ने मंगलवार को दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीएस कॉलेज के गेट के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. चालकों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से चुनाव कार्य के लिए बीएस कॉलेज परिसर के डिस्पैच केंद्र के वाहन कोषांग में वाहन जब्त कर रखा गया है. तपती गर्मी में चालकों के लिए शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय है. टंकी का गंदा पानी पीने को विवश हैं. चालक विकास यादव व दीपू कुमार सिंह समेत आदि ने बताया कि प्रदर्शन किया तो दानापुर के वाहन चालकों को खाना के लिए राशि का भुगतान किया जा रहा है, पर मनेर व बिहटा के चालकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे गुस्साये चालकों ने शाम में पुन: सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि मनेर व बिहटा के जब्त वाहन चालकों को खाना खाने के लिए खुराकी नहीं मिलने के कारण हंगामा करते हुए सड़क जाम किया था. उन्होंने बताया कि मनेर व बिहटा के वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी बिहटा सीओ हैं. उन्होंने बताया कि बिहटा सीओ द्वारा वाहन चालकों को खाना खाने के लिए खुराकी की राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है और जल्द राशि का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें