10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : जीएसटी की दरें कम होने से रूफटॉप सोलर पैनल सस्ता

नवीकरणीय ऊर्जा पर लगने वाला टैक्स 12 से घट कर 05 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे 2 किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर सिस्टम पांच हजार रुपये तक सस्ता हो गया है.

संवाददाता, पटना : पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब रूफटॉप सोलर (आइटीएस) पैनल लगवाना सस्ता हो गया है. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) व बिहार सोलर एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के मुताबिक नवीकरणीय ऊर्जा पर लगने वाला टैक्स 12 से घट कर 05 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे 2 किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर सिस्टम पांच हजार रुपये तक सस्ता हो गया है. इससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी उत्साह है. आने वाले दिनों में पटना सहित पूरे प्रदेश में सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी.

पटना जिले में हर महीने 700 से अधिक लोग करते हैं आवेदन

अधिकारियों के मुताबिक पटना जिले में हर महीने औसतन 600 से 700 लोग सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करते हैं. जिले में पहले से करीब 27 हजार से अधिक घरों में सोलर पैनल कनेक्शन हैं. इनमें कुछ प्रमुख सरकारी संस्थान भी शामिल हैं. वहीं, जीएसटी की दरों में हुई इस कटौती से आने वाले दिनों में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी. इससे न केवल बिजली का बिल कम होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.

लागत में कमी का मिल रहा लाभ

एसोसिएशन के सदस्यों के मुताबिक जीएसटी में कटौती से पहले दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने का खर्च करीब 1.20 लाख रुपये आता था. अब नयी दर लागू होने से 1.15 लाख रुपये का खर्च आयेगा. उन्होंने बताया कि एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम की कीमत घटेगी, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel