संवाददाता, पटना अब स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का भी पाठ पढ़ाया जायेगा. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाके में पढ़ने वाले बच्चों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा दी जायेगी. जिले में संचालित सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब गठित कर यातायात नियमों की कक्षाएं संचालित करायी जायेगी. इसमें बच्चों को सड़क दुघर्टना से बचाव और सड़क दुघर्टना से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जायेगी. मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके बाद शिक्षक बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समितियों और अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों की दीवारों पर भी यातायात से संबंधित नियमों को लिखवाया जायेगा. इसके साथ ही कटआउट और चित्र के जरिये भी बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही इसका पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा. स्कूलों में गठित रोड सेफ्टी क्लब में प्रधानाध्यापकों को अध्यक्ष बनाया जायेगा और एक अध्यापक को सदस्य सचिव एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधि, प्रत्येक कक्षा से एक छात्र को सदस्य बनाया जायेगा जो यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. डीइओ साकेत रंजन ने बताया कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

