Ritlal Yadav RJD: दानापुर के विधायक व आरजेडी नेता रीतलाल यादव की तबियत कुछ दिनों पहले ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उनका इलाज करवाया गया. इस बीच विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने बड़ा दावा कर दिया है. दरअसल, पत्नी रिंकू देवी ने रीतलाल यादव की हॉस्पिटल की तस्वीर को शेयर किया. साथ ही बड़ा दावा करते हुए आरोप लगा दिया है. विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने कहा कि, हमारे पति व राजद के माननीय विधायक रीतलाल यादव जी को एक प्रायोजित तरीके से अचानक बेउर जेल से भागलपुर जेल भेजकर, अपने पद और पावर का दुरूपयोग कर वरिय प्रशासन के अधिकारी द्वारा जेल के अंदर संस्थानिक व लोकतान्त्रिक हत्या कराने की साजिश रच रहा है.

तबियत खराब होने पर कही बड़ी बात
आगे रिंकू देवी ने यह भी कहा कि, सरकार की यही मंशा है कि जेल के अंदर उनकी हत्या करवाकर दानापुर विधानसभा से राजद का एक विधायक कम कर दो. विधायक जी का स्वास्थ्य बिल्कुल भी ठीक नहीं है और उन्हें समुचित इलाज भी नहीं मुहैया कराया जा रहा है. विगत दिनों केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद दानापुर के राजद विधायक की तबियत खराब होने के बाद प्रशासन ने एक माननीय को जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर सिर्फ खानापूर्ति के लिए निम्नस्तरीय अस्पताल में ले जाया गया. ऊपरी प्रशासन के दबाव में पूरी तरह से स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद भी उनका समुचित इलाज न करवाकर आनन-फानन में उन्हें केंद्रीय कारा ले जाकर सेल में डाल दिया गया.
न्यायालय पर जताया विश्वास
रिंकू देवी ने आगे यह भी दावा किया कि, हमारे पति व एक विधायक के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार कर उनको मानसिक प्रताड़ित इसलिए किया जा रहा है कि, वह विपक्ष में हैं और माननीय न्यायालय में उनकी आस्था है. माननीय न्यायलय से इस देश में बड़ा कोई नहीं है. आखिर में रिंकू देवी ने इंसाफ मांगते हुए कहा कि, हमें ईश्वर से उम्मीद है और बिहार की जनता व माननीय न्यायलय पर भरोसा है कि विधायक जी को इंसाफ मिलेगा. आप सभी से गुजारिश है कि रीतलाल यादव जी के लिए दुआ करें. इस तरह से देखा गया कि, रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने एक बार फिर बड़ा दावा कर दिया है.

