6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान का उत्पादन 4584 हजार टन बढ़ा, मक्का में इस बार 448 एमटी गिरावट के आसार

राज्य में धान का उत्पादन वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में 4584 हजार टन बढ़ गया है, जबकि अप्रैल माह में आयी बारिश से मक्का के उत्पादन में 448 हजार एमटी उत्पादन कम होने की संभावना है.

संवाददाता, पटना राज्य में धान का उत्पादन वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में 4584 हजार टन बढ़ गया है, जबकि अप्रैल माह में आयी बारिश से मक्का के उत्पादन में 448 हजार एमटी उत्पादन कम होने की संभावना है. दलहन में सौ हजार टन की वृद्धि और तेलहन में 30 हजार टन उत्पादन कम होने की संभावना है. गेहूं का उत्पादन बीते वर्ष से 166 एमटी अधिक होने की संभावना है. वर्ष 2023-24 में धान का उत्पादन 9523 हजार टन हुआ था. इस वर्ष धान 3110 हजार हेक्टेयर में धान की खेती हुई थी, जबकि वर्ष 2024-25 में 3292 हजार हेक्टेयर में धान की खेती हुई और 14107 हजार टन उत्पादन हुआ. उत्पादकता में बड़ी वृद्धि हुई है. 1223 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादकता रही. अप्रैल में आयी आंधी-बारिश से मक्का में गिरावट : मक्का की खेती में इस साल गिरावट की संभावना है. अप्रैल माह में आयी आंधी-बारिश से 448 हजार टन उत्पादन कम होने की संभावना है. वर्ष 2023-24 में मक्का का उत्पादन 5865 एमटी हुआ था. वर्ष 2024-25 में इसका उत्पादन 5417 हजार टन होने की संभावना है. हालांकि, उत्पादकता में 200 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई है. गेहूं और दलहन के प्रोडक्शन में मामूली बढ़त राज्य में गेहूं और दाल के प्रोडक्शन में मामूली बढ़त हुई है. वर्ष 2023-24 में 7307 एमटी गेहूं का उत्पादन हुआ था. वर्ष 2024-25 में गेहूं का उत्पादन 7433 हजार टन हुआ. दलहन का उत्पादन बीते वर्ष 399 हजार टन हुआ था. अब यह बढ़कर 448 हजार टन हो गया है. उत्पादकता 852 से बढ़कर 893 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गयी है. तेलहन में 30 हजार टन की गिरावट की संभावना है. वर्ष 2023-24 में तेलहन का उत्पादन 151 हजार टन हुआ था. वर्ष 2024-25 में 121 हजार टन उत्पादन हुआ. उत्पादकता में भी गिरावट आयी है. वर्ष 2024-25 में 1120 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादकता रही, जबकि इससे पूर्व 1162 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel