संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने कई आइएएस अधिकारियों का तबादला, तो कई को अतिरिक्त प्रभार दिया है. सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्य जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ बी राजेंद्र को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान(बिपार्ड) के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग से अटैच एचआर श्रीनिवास को पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव सह आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तबादला किया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव का ट्रांसफर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. हालांकि, श्री यादव अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के सचिव, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड और बिहार स्टेट बीवरेजेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को खान एवं भू-तत्व विभाग के सचिव सह आयुक्त के साथ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.उन्हें पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है. हालांकि, श्री पुडकलकट्टी पथ निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

