संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दी है. विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म 11 अक्तूबर तक भर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि अनुमति आवेदन के लिए शुल्क 11 अक्तूबर तक ही जमा करना होगा. पहले चार अक्तूबर तक समिति की वेबसाइट पर जाकर अनुमति आवेदन भरने का अवसर प्रदान किया गया था. लेकिन छात्रों की मांग पर रजिस्ट्रेशन का एक और मौका समिति ने दिया है. समिति ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान सूचीकरण से वंचित विद्यार्थियों का उक्त अवधि में ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन समिति के http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन उनकी उपस्थिति में भरेंगे. बोर्ड ने कहा है कि वैसे विद्यार्थी, जिनका शुल्क पूर्व से ही जमा है, लेकिन उनका अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, उनका भी आवेदन इसी अवधि में भरा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

