पटना पटना कॉलेजिएट स्कूल एलुमनायी एसोसिएशन की ओर से रविवार को फ्रेजर रोड स्थित आरके सेरेमोनियल हॉल में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के 1958 से 2013 बैच के पूर्ववर्ती छात्र मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने स्कूल के पुराने दोस्तों से मिलकर स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया. इस अवसर पर पुराने दोस्तों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती विद्यार्थी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अरुण सिन्हा ने किया. उन्होंने स्कूल के ओल्ड बैच के सदस्यों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि संगठन को और भी मजबूत बनाया जायेगा और जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद की जायेगी. वहीं महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की ओर से विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का समूह सिक्किम में कार्यक्रम आयोजित करेगा. मौके पर एसोसिएशन के अमरेंद्र कुमार, शंकर सिंह, गिरिश कुमार, पंकज कुमार, कृष्णा कुमार, अरुण कुमार, अरविंद केसरी, सरवीन कुमार यादव, हीरा लाल, दीपक कुमार सिन्हा, डॉ रत्नेश, अरुण तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है