19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर चावल आपूर्ति में 2780 पैक्सों को मिली 7.45 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

सहकारिता विभाग ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में संचालित धान अधिप्राप्ति अभियान में सक्रिय पैक्सों और व्यापार मंडलों को प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति प्रदान की है.

– निर्धारित 30 जून तक पैक्सों ने एसएफसी को समय पर की चावल की आपूर्ति – 30 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पैक्सों को होगा भुगतान, राशि जारी संवाददाता, पटना सहकारिता विभाग ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में संचालित धान अधिप्राप्ति अभियान में सक्रिय पैक्सों और व्यापार मंडलों को प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति प्रदान की है. कुल 7 करोड़ 45 लाख 20 हजार 473 की स्वीकृति प्रदान की है. यह प्रोत्साहन राशि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान खरीद में संलग्न पैक्स-व्यापार मंडलों को 30 जून 2025 तक शत-प्रतिशत चावल आपूर्ति के आधार पर प्रबंधकीय अनुदान मद में दी गयी है. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में 30 जून तक 2780 पैक्सों ने शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति निर्धारित समय में एसएफसी को की. कहा कि प्रबंधकीय अनुदान मद में राशि संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारियों को आवंटित कर दी गयी है. प्रबंधकीय अनुदान के रूप में 30 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि का भुगतान सहकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा. रोहतास में 79 पैक्सों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि सर्वाधिक राशि रोहतास जिले के लिए 75 लाख 94 हजार 355 रुपये आवंटित किया गया है. यहां 79 पैक्स-व्यापार मंडलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कहा कि चावल आपूर्ति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य के जिलों को पैक्स-व्यापार मंडलों के लिए प्रबंधकीय अनुदान मद में प्रोत्साहन राशि आवंटित कर दी गयी है. मंत्री ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारियों को स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित समितियों को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel