जदयू नेता और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की एक तस्वीर ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस तस्वीर में आरसीपी सिंह कुछ भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सामने आने के बाद हर तरफ आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा होने लगी. लेकिन इस चर्चा को भ्रामक और गलत बताते हुए कई स्तर पर खारिज कर दिया गया. और यह भी साफ कर दिया गया की आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं.
तेलंगाना बीजेपी ने किया था ट्वीट
ट्वीटर पर तेलंगाना बीजेपी की तरफ से एक तस्वीर ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था "श्री आरसीपी सिंह का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगमन पर भव्य स्वागत". जिसकी वजह से यह गलत फहमी फैल गई. आरसीपी सिंह के समर्थकों ने इस पार स्पष्ट शब्दों में कहा है की वह एक कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद गए थे. इसी वजह से यह अफवाह फैल गई की आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल होंगे.
नीतीश कुमार से नाराजगी की चर्चा
पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है आरसीपी सिंह नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. इस नाराजगी का कारण उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा जाना बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों जब आरसीपी सिंह से पूछा गया कि सीएम (नीतीश कुमार) से इतनी बेरुखी क्यों है? तो आरसीपी ने सिर्फ इतना कहा कि ये आप जानते होंगे. मैं किसी संगठन का आधार नहीं. मैं सिर्फ साधारण आदमी हूं.
भाजपा नेताओं ने किया इंकार
बीजेपी नेताओं ने आरसीपी सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर से इंकार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा की 'यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है की RCP सिंह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे. वह सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और airport पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया.
आरसीपी ने साधी चुप्पी
आरसीपी सिंह का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. जिसके बाद आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे इस बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली है. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और फिलहाल चुप्पी साधने में ही वे अपनी भलाई समझ रहे हैं.