संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी एमबीबीएस, डेंटल और वेटनरी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए यूजीएमएसी-2025 का रैंक कार्ड जारी कर दिया है. रैंक कार्ड अपने यूआइडी व पासवर्ड डालकर देख सकते हैं. रैंक व च्वाइस के अनुसार पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 24 अगस्त को जारी होगा. अलॉटमेंट ऑर्डर 24 से 28 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. पहले राउंड के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन 26 से 28 अगस्त तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

