19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएन कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग में सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग में सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियों से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. विभाग की अध्यक्ष डॉ कविता राज ने बताया कि विभाग समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है और वे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा सामने आती है. इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिंह, पीएमआइआर विभाग की अध्यक्ष डॉ श्वेता, डॉ शत्रुघ्न और डॉ वंदना उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में सेमेस्टर-1 की छात्रा काजल, पल्लवी, शुभम, विवेक, अमन तथा सेमेस्टर-3 के विद्यार्थी पल्लवी, प्राची, रजनीश और अविनाश ने सुंदर रंगोलियां बनाकर सबका मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel