25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana Circuit: डॉ राजू कुमार सिंह राजू बने मंत्री, रामायण सर्किट की क्यों होने लगी चर्चा

Ramayana Circuit हिंदू, बौद्ध व जैन समेत सभी धार्मिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ramayana Circuit साहेबगंज के विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू के पर्यटन विकास मंत्री बनने से उत्तर बिहार वासियों को उम्मीदें बढ़ गयी है. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है. राजू सिंह के मंत्री पद संभालने से लोगों की आस बढ़ गयी है. इस इलाके के लोगों को पर्यटन विकास पर उनका विशेष ध्यान होगा.

भगवान महावीर की जन्म स्थली वैशाली, उत्तर बिहार के देवघर से प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ की नगरी मुजफ्फरपुर और भगवान श्री राम की धर्मपत्नी मां सीता का जन्म स्थली सीतामढ़ी और रामायण सर्किट का अहम हिस्सा को दरभंगा पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए वैसे काफी दिनों से प्रयास चल रहा है. लेकिन अब तक कार्य धरातल पर नहीं उतरा है. 

पर्यटन विकास के प्रमुख योजना

रामायण सर्किट में बिहार के सीतामढ़ी, बक्सर, और दरभंगा शहर शामिल हैं. इन शहरों का रामायण काल से जुड़ाव माना जाता है. रामायण सर्किट, पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना का हिस्सा है. सीतामढ़ी ज़िले में स्थित एक मंदिर परिसर, पुनौरा धाम को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना को मंज़ूरी दे दी गई है.

इस पहल का उद्देश्य मिथिला की संस्कृति व धरोहर को बढ़ावा देना है, यह वह क्षेत्र है जहां माता सीता का जन्म और पालन-पोषण हुआ था. गरीब नाथ मंदिर में श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं. मंदिर के नए सिरे से निर्माण से आसपास के क्षेत्रों का विकास जरूरी है. मंदिर के पास ऐतिहासिक साहू पोखर है, जहां महादेव का पुराना मंदिर है. दोनों स्थलों को जोड़कर कॉरिडोर बनाने की योजना है. 

हिंदू, बौद्ध व जैन समेत सभी धार्मिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. राज्य सरकार के विजन के अनुसार बिहार को पर्यटन हब बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. 

इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही नए प्रोजेक्ट और योजनाएं बनाकर काम शुरू करेगा. पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के कथवलिया में रामायण सर्किट, सीतामढ़ी के पुरौनाधाम व मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ कॉरीडोर के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. डॉ राजू कुमार सिंह राजू, पर्यटन विकास मंत्री

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel