बेटी बेचवा और विदेशिया जैसे नाटकों के रचयिता और प्रसिद्ध कलाकार भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य रहे रामाज्ञा राम का शुक्रवार को निधन हो गया. वे करीब 110 वर्ष के थे. आरा से करीब 15 किलोमीटर दूर कोईलवर के पास डुमरिया के रहने वाले रामाज्ञा राम ने भिखारी ठाकुर की परंपरा को आगे बढ़ाया था. भिखारी ठाकुर के निधन के बाद भी उनकी मंडली काम करती रही. भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने रामाज्ञा राम के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वे बेजोड़ लोक कलाकार थे. लोक कला को बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. पांच-छह साल पहले जब वे स्वस्थ थे, तब उनका रांची में कार्यक्रम हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित खबरें
Share Via :
Published Date