Bihar Weather: आइएमडी ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ी इलाकों में प्रभावी होने वाला है. अगर इसका प्रभाव ज्यादा होगा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार
आइएमडी के मुताबिक 28 फरवरी और 1 मार्च को बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में तेज हवा चलेगी और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. अलर्ट के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इस दौरान बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक कम दर्ज की जा सकती है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
फरवरी में कैसा रहा गर्मी का हाल
आइएमडी ने एक आंकड़ा जारी कर बताया कि पांच वर्षों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान से इस साल का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पांच सालों के दौरान सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ था, जबकि फरवरी 2025 में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले पांच सालों में दिन का अधिकतम तापमान 25°C के आस पास रहता था लेकिन इस साल फरवरी का अधिकतम तापमान 30°C से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से बहुत अधिक है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा