Rail Line In Bihar: बिहार के लिए कई रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी, जिसमें से गया-कोडरमा रेल लाइन अब ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है. दरअसल, रेलवे लाइन के दोनों लाइन सेक्शनों पर स्लीपर और स्लैब को बदला गया. इसके साथ ही पटरियों को मजबूत किया गया. बुधवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कवच हाइस्पीड ट्रायल किया गया, जिसके बाद सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन जल्द ही किया जा सकेगा.
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
ट्रायल होने के बाद अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस रेल लाइन पर सुपरफास्ट ट्रेनें जैसे कि वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस के अलावा अन्य का परिचालन आसानी से किया जा सकेगा. करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ सकेंगी. ट्रायल के दौरान इंजीनियर की तरफ से ट्रैक स्टेबिलिटी, सिग्नल रिस्पॉन्स, कंपन्न और ब्रेकिंग सिस्टम को अच्छे से जांच किया गया.
नये तरीके से किया गया अपडेट
जानकारी के मुताबिक, सभी तरह के जांच के बाद अब सुपरफास्ट ट्रेनें इस पर दौड़ सकतीं हैं. सिग्नलिंग सिस्टम, ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर और ट्रैक एलाइमेंट को नये तरीके से अपडेट कर दिया गया है. इसके साथ ही इस रेल लाइन में पड़ने वाले स्टेशनों पर भी जरूरी सुधार कर लिये गए हैं. यह रेल लाइन लोगों के लिए बेहद खास मानी जा रही है.
बिहार में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा
गया-कोडरमा रेल लाइन के तैयार होने से पैसेंजर्स का दिल्ली, हावड़ा और रांची जैसे जगहों पर जाना आसान हो जायेगा. उनके समय की काफी बचत हो सकेगी. इतना ही नहीं, पैसेंजर्स को सुरक्षित, उचित व्यवस्था और तेज ट्रेन सेवा का फायदा भी मिल सकेगा. जानकारी के मुताबिक, गया-कोडरमा-धनबाद मार्ग में और सुधार किये जायेंगे. इसके साथ ही बिहार में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिल सकेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार में बाइपास निर्माण पर लग सकता है ब्रेक, सरकार को पूरी करनी होगी ये दो शर्त

