26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिहार में शिक्षा के कैंपस- छात्रावास का राजनीतिकरण करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिहार में शिक्षा के कैंपस- छात्रावास का राजनीतिकरण करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए गुंडों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की योजना के तहत छात्रों के कल्याण के लिए जो छात्रावास बने हैं , वहां किसी को राजनीतिक बैठक करने अनुमति नहीं है, लेकिन दरभंगा में राहुल गांधी ने कानून तोड़कर कैंपस का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह पीड़ादायक है कि नेता प्रतिपक्ष ने कानून का आदर नहीं किया और उनकी पार्टी के नेताओं ने जिस टाउन हॉल की बुकिंग करवायी थी, जहां अनुमति मिली वहां कार्यक्रम नहीं किया. श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने जबरदस्ती कार्यक्रम किया, यह शर्मनाक है. इसके लिए राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में झूठ बोल कर अराजकता फैलाना चाहते हैं. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. राहुल गांधी राजनीति करें तो अच्छी बात है लेकिन, राजनीति से ज्यादा ‘ड्रामा’ करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel