11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी नाखून काट कर शहीद होना चाहते, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर बोला हमला

गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इसलिए सत्याग्रह कर रहे हैं कि उनको पिछड़ों को गाली देने का अधिकार मिले. बड़ी बात है कि सिखों के नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने वाले जगदीश टाइटलर धरने का नेतृत्व कर रहे हैं.

पटना. केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई से नीतीश कुमार सबसे अधिक खुश हो रहे हैं. इसलिए उन्होंने मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी है. प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी नाखून काट कर शहीद होना चाहते हैं.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर बोला हमला

कांग्रेस के सत्याग्रह पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इसलिए सत्याग्रह कर रहे हैं कि उनको पिछड़ों को गाली देने का अधिकार मिले. बड़ी बात है कि सिखों के नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने वाले जगदीश टाइटलर धरने का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस किसकी सहानुभूति लेना चाहती है. जिनको राहुल गांधी ने गाली दी, या सिखों की. राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने पड़ेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का फैसला जायज: लोजपा (रा)

वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत के फैसले को जायज ठहराया है. अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पार्टी ने इस मामले पर अपना विचार रखा है. राहुल गांधी प्रकरण पर अपना विचार रखते हुए पार्टी ने ट्वीट किया है, ’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में एक बड़ी आबादी ओबीसी समुदायों की तुलना चोरों से कर जातिवादी मानसिकता का परिचय दिया है. अपने निजी स्वार्थ के लोभ में एक विशेष समुदाय पर उनके सरनेम को लेकर टिप्पणी कर उनका अपमान किया है. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना जायज नहीं है , किसी समाज या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना कतई उचित नहीं है. कोर्ट ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है. देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने की नाते न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.”

Also Read: राहुल गांधी को कांग्रेस से हटाने की चल रही साजिश? रविशंकर प्रसाद का ऐलान, राहुल के खिलाफ आंदोलन करेगी भाजपा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel