21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से टिकट की बुकिंग शुरू, इन जगहों के लिए होगी सीधी फ्लाइट सेवा

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक होना शुरू हो गया है. कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा रहेगी. हालांकि, इसकी शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद की जाएगी. पूर्णिया में करीब 350 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा.

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही विमानें उड़ान भरने वाली हैं. इस एयरपोर्ट से फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन के बाद ही सेवा शुरू होगी. इंडिगो की साइट पर पूर्णिया एयरपोर्ट का कोड ‘पीएक्सएन’ नजर आने लगा है. साइट पर दिल्ली से पूर्णिया के बीच चलने वाली फ्लाइट की बुकिंग हो रही.

इन तीन जगहों के लिए सीधी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इंडिगो की तरफ से पूर्णिया से कोलकाता और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट चलेगी. जबकि स्टार एयर पूर्णिया से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. इन दोनों के अलावा इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की उड़ान सेवा को लेकर भी बातचीत चल रही है. हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

350 करोड़ से हो रहा तैयार

15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इस दिन पीएम मोदी करीब 350 करोड़ से बनने वाले दूसरे टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे. इस नए एयरपोर्ट के शुरू होने से कोसी और सीमांचल के विकास को नई दिशा मिलेगी. काफी लंबे समय की मांग अब पूरी होने वाली है.

बनेगा बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

पूर्णिया एयरपोर्ट में अब तक हुए काम की बात करें तो, पहले चरण में रनवे के साथ टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर 300 यात्रियों की क्षमता होगी. कहा जा रहा है कि, बाद में यह बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा. पहले चरण में लगभग 400 करोड़ की लागत से पूर्णिया हवाई अड्डा को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जा रहा है.

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

सुविधाओं के बारे में बताया गया कि यहां एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज के साथ अन्य कई फैसिलिटी होगी.

Also Read: PM Modi Gift: बिहार की जीविका दीदियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा गिफ्ट, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे 105 करोड़

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel