पटना एयरपोर्ट से अगवा किए गए पुणे के कारोबारी की नालंदा में हत्या कर दी गयी है. जहानाबाद से पुलिस ने शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में की गयी है. जो महाराष्ट्र के पुणे में कबाड़ी का व्यवसाय करते थे. उन्हें साइबर शातिरों ने अगवा किया था और नालंदा में बंधक बनाकर रखा. बाद में हत्या करके शव को जहानाबाद में नेशनल हाइवे के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद में सड़क किनारे मिला शव
जहानाबाद के घोसी थाने की पुलिस को 12 अप्रैल को थाना क्षेत्र के मननपुर और झुनकी के बीच एनएच 33 के किनारे से शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में शव की पहचान पुणे के लापता कारोबारी के रूप में हुई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पटना, नालंदा और जहानबाद पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
पटना एयरपोर्ट के बाहर से किया अगवा
कारोबारी को पटना एयरपोर्ट से निकलते ही अगवा किया गया था. पटना के एयरपोर्ट थाने में मृतक के साले ने 13 अप्रैल को केस दर्ज कराया था. इससे पहले पुणे के कोथूड़ थाने में 12 अप्रैल को गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुणे पुलिस पटना आयी थी और एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था.
पत्नी से हुई आखिरी बातचीत
मृतक के साले ने बताया कि पुणे से फ्लाइट लेकर लक्ष्मण 11 अप्रैल की शाम पांच बजे पटना आए थे. 7.30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से बात की थी. बताया था कि उन्हें लेने शिवराज सागी ने कार भेजी है उसमें ही बैठकर झारखंड के कोल इंडिया जा रहे हैं. उसके बाद बातचीत नहीं हुई. दूसरी बार जब पत्नी ने फोन किया तो रात 9.30 बजे किसी और व्यक्ति ने फोन रीसिव किया और कहा कि लक्ष्मण बाथरूम गए हैं.
नालंदा ले जाकर बनाया बंधक
अबतक की जांच के अनुसार, साइबर बदमाशों ने लक्ष्मण को किसी दोस्त के नाम पर झांसे में लेकर पटना बुलाया. पटना एयरपोर्ट पर आते ही उन्हें रिसीव किया और बोला कि आपके दोस्त ने कार भेजी है. इसके बाद नालंदा ले जाकर उन्हें बंधक बनाया और मारपीट की. परिजनों से पैसा ऐंठने की भी कोशिश की गयी. 12 अप्रैल को कारोबारी का शव जहानाबाद में सड़क किनारे मिला. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.