21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लालू-तेजस्वी के MLC 12 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, एक वीडियो कॉल ने आधी रात तक उड़ाकर रखी RJD नेता की नींद

Digital Arrest: राजद के MLC को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लिया और पूरे दिन डिजिटल अरेस्ट करके रखा. मनी लॉन्ड्रिंग के केस का हवाला देकर बदमाशों ने राजद नेता को इस कदर डराकर रखा कि वो दिन भर बदमाशों की बात में आते रहे. लेकिन बाद में माजरा समझ गए तो केस दर्ज कराया

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में साइबर शातिरों ने विधान पार्षद मो. शोएब को करीब 12 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. एमएलसी क्वार्टर में ही उन्हें डिजिटल जरिये से बंधक बनाकर रखा गया. यही नहीं, उन्हें घर से बाहर जाने पर हत्या होने की भी बात कही गयी. मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बताया साइबर ठगों ने एमएलसी से संपर्क किया था. पुलिस के पास जब इसकी शिकायत मिली तो मामले की जांच की जा रही है.

राजद MLC को डिजिटल अरेस्ट किया

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, साइबर शातिरों ने एमएलसी मो. शोएब को कॉल किया. आठ अप्रैल को 64830850702 और 7866865784 नंबर से राजद नेता को फोन आया था. कॉल करने वाले ने बताया कि वो मुंबई पुलिस के साइबर सेल का अफसर है और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बात कर रहा है. बताया कि एमएलसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिप्त हैं. उन्हें बताया गया कि मुंबई के केनरा बैंक खाते से जालसाजी का काफी पैसा आपने लेन-देन किया है. अवैध तरीके से ये लेनदेन हुआ है.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से माता-पिता समेत दुल्हन की मौत, तिलक से ठीक पहले मिट गया पूरे परिवार का नामोनिशान

वीडियो कॉल करके दिनभर रखा डिजिटल अरेस्ट

साइबर शातिर ने एमएलसी को कहा कि उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है. उससे जुड़ी जानकारी भी देकर झांसे में लेना चाहा. 8 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉल किया गया. रात 12 बजे तक मोबाइल फोन के पास ही एमएलसी को रखा गया. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर डराया.

हत्या की बात कहकर डराया, पुलिस ने केस दर्ज किया

साइबर शातिर ने एमएलसी को यह तक कहकर डराया कि अगर वो घर से बाहर जाते हैं और किसी की मदद लेते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है. इस बीच जब राजद नेता को शक होने लगा तो उन्होंने एक अधिकारी को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस के पास लिखित शिकायत उन्होंने दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel