संवाददाता, पटना
अब आरडीसी (गणतंत्र दिवस शिविर) में भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही यह व्यवस्था बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में नीति के रूप में लागू की जायेगी. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने इस निर्णय के लिए राज्यपाल के प्रति आभार जताया. गौरतलब है कि आरडीसी नयी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स को शिविर के कारण विश्वविद्यालयी परीक्षाओं से वंचित रखने पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने विरोध किया था. छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय से भेंट कर समस्या से अवगत कराया. छात्रसंघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मो खान ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित एवं सकारात्मक निर्णय लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

