12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : साइबर सुरक्षा विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन पाठ्यक्रम की हुई शुरुआत

पटना विश्वविद्यालय के संपोषित मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) और पटना लॉ कॉलेज के सहयोग से छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत सोमवार को की गयी

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के संपोषित मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) और पटना लॉ कॉलेज के सहयोग से छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत सोमवार को की गयी. इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम से पहले दिन 136 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस शैक्षणिक पहल का उद्देश्य शिक्षकों, पेशेवरों और प्रतिभागियों को गहन ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है, ताकि वे साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा से संबंधित समकालीन चुनौतियों का समाधान कर सकें. अगले छह दिनों में भारत में साइबर कानूनों का विकास व ढांचा (विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और उसके संशोधन), विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध और उनके कानूनी निवारण, डेटा संरक्षण एवं गोपनीयता कानून (भारत और वैश्विक तुलनात्मक दृष्टिकोण), डिजिटल क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार से उत्पन्न चुनौतियां और उनसे संबंधित नैतिक व नयी जानकारी साझा की जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत पटना लॉ कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ रुचि सिंह द्वारा कार्यक्रम परिचय से हुई. इसके बाद पटना लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवं कोर्स समन्वयक डॉ सौरभ ने स्वागत भाषण दिया व धन्यवाद ज्ञापन का प्रस्तुतिकरण एमएमटीटीसी के उप-निदेशक प्रो (डॉ) जीबी चंद ने किया. मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) मनोज कुमार सिन्हा, कुलपति, डीएनएलयू, जबलपुर ने कहा कि शिक्षाविदों को ऐसे पाठ्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सीखते रहना चाहिए. उन्होंने साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग, पहचान की चोरी और ऑनलाइन वित्तीय अपराधों के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुये कहा कि ये अपराध आम नागरिकों को प्रतिदिन प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निबटने के लिए केवल सशक्त कानूनी ढांचे ही नहीं बल्कि व्यापक जागरूकता, अकादमिक सहभागिता और व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि प्रो (डॉ) विवेकानंद सिंह, कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा में साइबर कानून और सुरक्षा प्रशिक्षण को समाहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने एआइ और ब्लॉकचेन जैसी उभरती तकनीकों के बढ़ते महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को कानूनी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल दोनों से सुसज्जित करना आवश्यक है. वहीं पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने में कानूनी ढांचें की महत्ता पर प्रकाश डाला. एमएमटीटीसी, पटना विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो (डॉ) अतुल आदित्य पांडेय ने कहा कि यह पाठ्यक्रम किस प्रकार अकादमिक समझ और वास्तविक जीवन की चुनौतियों के बीच की खाई को पाटने में सहायक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel