संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय, यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर और मैथिली विभाग की ओर से मैथिली विषय में 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की गयी है. स्वातंत्र्योत्तर मैथिली साहित्य विषय पर आधारित रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन भाषण प्रस्तुत करते हुए मैथिली विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो इंद्रकांत झा ने प्रतिभागी शिक्षकों से अपील की कि विद्यार्थियों की क्लास लेने से पहले पूरी तैयारी करनी चाहिए. पाठ्यक्रम का अध्ययन कर अध्यापन करना शिक्षकों का कर्तव्य होना चाहिए. रिफ्रेशर कोर्स में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 35 शिक्षक भाग ले रहे हैं. केंद्र के द्वारा 19 अगस्त से गुरुदक्षता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. केंद्र के निदेशक प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स में व्याख्यान, परीक्षा व प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति आयोजित की जायेगी. पाठ्यक्रम की समन्वयक प्रो अमिता जायसवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. केंद्र के उपनिदेशक डॉ ज्ञान बहादुर चांद ने ऑनलाइन सत्र का संचालन किया व मैथिली के विभागाध्यक्ष डॉ जीवछ राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

