संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पटना लॉ कॉलेज को पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी कोर्स संचालित करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की ओर से अनुमति दे दी गयी है. जल्द ही कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) द्वारा बीबीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स चलाने के लिए 180 सीटों पर एडमिशन लेने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को बीसीआइ द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के बाद बीसीआइ द्वारा 180 सीटों पर नामांकन लेने का पत्र जारी किया गया है. प्रत्येक सेक्शन में 60 विद्यार्थियों की संख्या होती है और कॉलेज को कुल तीन सेक्शन दिये गये हैं. जल्द ही इसी सत्र में कॉलेज में बीबीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने इसके लिए बीसीआइ के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह को सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया है. प्राचार्य ने कुलपति से जल्द रिक्त सीटों पर शिक्षकों की बहाली एवं अतिरिक्त वर्ग, कक्षा बनाने का अनुरोध किया है. कॉलेज के सहायक प्राध्यापक व मीडिया प्रभारी डॉ वीरेंद्र पासवान ने मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर करते हुये मार्गदर्शन के लिए कुलपति को धन्यवाद दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

