संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. फाइनल मतदाता सूची के अनुसार कुल 19059 विद्यार्थी इस बार छात्रसंघ चुनाव में अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. सबसे अधिक मतदाता महिला कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं ही हैं. पूरे विश्वविद्यालय में सबसे अधिक मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में कुल 4461 मतदाता हैं. वहीं मगध महिला कॉलेज में कुल 2484 मतदाता हैं. इसके अलावा वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 205 मतदाता हैं. इस लिहाज से छात्रसंघ चुनाव में महिला मतदाताओं का वोट किसी भी पार्टी के लिए निर्णायक साबित होगा. इस बार जारी की गयी फाइनल मतदाता सूची के अनुसार कुल 19059 मतदाताओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिला वोटर ही हैं. महिला कॉलेजों के अलावा बीएन कॉलेज में कुल 2287, पटना सायंस कॉलेज में 1563, पटना कॉलेज में 2278, वाणिज्य महाविद्यालय में 1354, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 176, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में 260 मतदाता हैं. इसके अलावा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड एजुकेशन एंड लॉ में 465, फैकल्टी ऑफ साइंस में 873, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज में 601 और फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में कुल 1541 वोटर्स हैं. इसी वजह से विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से विद्यार्थी महिला कॉलेजों में प्रचार-प्रसार को लेकर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. उम्मीदवार कॉलेजों के गेट के बाहर छात्राओं को अपने उम्मदीवार और एजेंडे से अवगत कराने के लिए पर्चे बांट कर उनसे अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से महिला कॉलेजों में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए छात्राओं की टीम गठित कर उन्हें डेली के प्लान से भी अवगत करा रहे हैं.कॉलेजवार वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं और बूथों की संख्या
कॉलेज- मतदाता- बूथ
पटना लॉ कॉलेज- 511- 1
पटना सायंस कॉलेज- 1563- 3पटना कॉलेज- 2278- 5
वाणिज्य महाविद्यालय- 1354- 3बीएन कॉलेज- 2287- 5
पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 205- 1मगध महिला कॉलेज- 2448- 5
कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 260- 1पटना वीमेंस कॉलेज- 4461- 9
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ- 465- 1फैकल्टी ऑफ साइंस- 873- 2
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज- 601- 1फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 1541- 3
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

