संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में नये सत्र 2025-29 में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. लेकिन फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी अब भी इंतजार ही कर रहे हैं. फॉरेसिंग साइंस की दो साल की डिग्री और एक साल की डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को लेकर वर्ष 2023 में सिंडिकेट की बैठक में सहमति दे दी गयी थी. फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर इंफ्रास्टक्चर तैयार कर राजभवन को भी इसकी प्रति भेज दी गयी थी. पटना सायंस कॉलेज में शुरू किये जाने वाले फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट में कुल 30 सीटें और विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए एकेडमिक परिषद से भी प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग और राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की शुरुआत की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है