13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय की धरती पर आज पहली बार कदम रखेंगी उड़नपरी पीटी उषा, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के बेगूसराय आगमन को लेकर हर ओर उल्लास का वातावरण है. पहली बार पी.टी. उषा के आगमन से ना सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि हर आमजन में एक जोश है.

बेगूसराय. राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 12 मार्च को बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय विजेताओं को भारत की उड़नपरी और क्वीन ऑफ ट्रेक पीटी उषा सम्मानित करेंगी. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के आगमन को लेकर हर ओर उल्लास का वातावरण है. पहली बार पी.टी. उषा के आगमन से ना सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि हर आमजन में एक जोश है. लोग सुनना चाहते हैं कि एक छोटे से गांव की बेटी कैसे क्वीन ऑफ ट्रैक बनकर पूरे विश्व के खेल मानस पटल पर छा गयी. समापन समारोह में पी.टी. उषा चार घंटे खिलाड़ियों के बीच रहेगी.

नौका विहार करेंगी पीटी उषा

समापन समारोह में शामिल होने से पहले पी.टी. उषा ना केवल बेगूसराय में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी. बल्कि शक्तिपीठ जयमंगलागढ़ में पूजा अर्चना तथा बिहार के एकलौते रामसर साइट काबर झील में पर्यटन के विकास को लेकर नौका विहार भी करेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे पीटी ऊषा पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगी तथा वहां से भाजपा कार्यालय जायेंगी. भाजपा कार्यालय से सड़क मार्ग से सिमरिया में बेगूसराय की सीमा में प्रवेश करेंगी, जहां कि जोरदार स्वागत किया जायेगा.

जयमंगला गढ़ में दो घंटे रुकेंगी 

सिमरिया में स्वागत के बाद बीहट चांदनी चौक पर साइकिल पर संडे की टीम स्वागत करेंगे तथा आगवानी करते हुए जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा स्थल तक लाएंगे. दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पी.टी. उषा बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकेंगी. इसके बाद टाउनशिप से निकलकर बायपास चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पनहांस चौक पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मंझौल बस स्टैंड के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जयमंगला गढ़ में पूजा-अर्चना करेगी. जयमंगला गढ़ में दो घंटा रुकने का कार्यक्रम है. जहां की पूजा अर्चना के बाद रामसर साइट काबर झील में पर्यटन का विकास कैसे हो तथा अधिक से अधिक लोग यहां आएं, इसके लिए नौका विहार करेगी.

Also Read: तमिलनाडु फर्जी वीडियो मामले में बिहार से दिल्ली तक छापेमारी, सबूत के लिए फेसबुक-ट्विटर को भेजा गया रिमाइंडर
आयोजन समिति द्वारा बैठक का दौर जारी 

काबर झील से निकलकर सड़क मार्ग से ही ट्रैफिक चौक आएंगे. जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद खुली जीप में सवार होकर डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा एवं डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए चार बजे गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे. गांधी स्टेडियम में खेल के समापन समारोह को संबोधित तथा खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद रात्रि विश्राम रिफाइनरी गेस्ट हाउस में होगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी के साथ-साथ बैठक का दौर लगातार जारी है. शनिवार को सुहृद बाल शिक्षा मंदिर में आयोजन समिति की विस्तारित बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम संयोजक सहित आयोजन से जुड़े सभी प्रमुख लोग शामिल हुए. बैठक में एक-एक पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel