संवाददाता,पटना शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में राज्य के करीब एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को तुलनात्मक रूप में दो गुनी छात्रवृत्ति देने की तैयारी कर ली गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जल्द ही यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जायेगा. छात्रवृत्ति की राशि सालों से स्थिर बनी हुई है. छात्रवृत्ति की राशि दो गुना करने की घोषणा बजट में की गयी थी. सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं के कक्षा एक से चार वर्ग समूह के की वार्षिक छात्रवृति दर को 600 से बढ़ाकर 1200, पांच-छह वर्ग समूह की दर को 1200 से बढ़ाकर 2400 रुपये, सात से आठ वर्ग समूह की छात्रवृत्ति को 1800 से बढ़ाकर 3600 किया जायेगा. इसी तरह सामान्य कोटि के कक्षा नौ से 10 वीं की छात्रा की छात्रवृत्ति 1800 से बढ़ाकर 3600 की जायेगी. कक्षा नौ से 10 वीं के सामान्य कोटि के छात्र की राशि भी बढ़ाकर 3600 कर दिया जायेगा. यह छात्रवृत्ति उन माध्यमिक छात्रों के लिए है, जिनकी पारिवारिक राशि सालाना डेढ़ लाख रुपये से कम है. कक्षा एक से 10 वीं तक के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग / अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि भी इसी अनुपात में बढ़ायी जायेगी. कक्षा एक से छह तक के मुशहर/ भुइंया जाति वर्ग के विद्यार्थियों 1200 रुपये की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 2400 रुपये कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है