8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद मकान से तीन लाख की संपत्ति चोरी

patna news: पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ कर तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ कर तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना खाजेकलां थाना के जग्गी के चौराहा मुहल्ले में नरेश कुमार चौधरी के घर हुई. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि घर में ताला बंद कर देवघर गये थे. इस बीच घर में काम करने वाली महिला से सूचना मिली की घर का ताला टूटा है. भाई सुरेश ने जाकर घर का हाल देखा और चोरी होने की बात कही. चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपये, सोने के गले का हार, झुमका, चेन समेत अन्य सामान चोरी कर ली है. चोरी गयी संपत्ति की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है.

मोबाइल चोरी करते पकड़ाया : पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि शाहगंज निवासी राजेश कुमार शर्मा के कमरे से दो मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान लोगों के सहयोग से भाग रहे चोर को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राहुल कुमार है. राजेश कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झपटी चेन

पटना सिटी. बाइक सवार दो बदमाशों ने बाजार जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपट फरार हो गये हैं. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में सीमेंट चौराहा के पास हुई है. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है. अगमकुआं थाना के मौर्य विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सोनाक्षी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ खरीदारी के सिलसिले में घर से बाजार निकली थी. इसी बीच सीमेंट चौराहा के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. महिला ने बताया कि वो शोर मचाती हुई बदमाशों का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel