संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से प्रो रजनीश कुमार को केमिस्ट्री विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रो शैलेंद्र का कार्यकाल पूरा होने के बाद केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार को बनाया गया है. पूर्व में प्रो रजनीश विश्वविद्यालय के कुलानुशासक और बॉटनी विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विश्वविद्यालय की ओर से नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रो रजनीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय और विभाग की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही शोध कार्यों पर विशेष जोर देने की कोशिश रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

