10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रो दिवाकर प्रसाद ने संभाला रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में प्राचार्य का पद

रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो दिवाकर प्रसाद ने अपना योगदान दे दिया

संवाददाता, पटना

रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो दिवाकर प्रसाद ने अपना योगदान दे दिया. महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो शैलजा सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा. प्राचार्य ने योगदान के बाद सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों से बातचीत की. महाविद्यालय के प्रगति में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. उनसे भी पूर्ण सहयोग पाने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि वे महाविद्यालय में विभिन्न विभागों व सह पाठ्यचर्या गतिविधियों के निरंतर विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे. वर्ग संचालन व आंतरिक परीक्षा को नियमित करेंगे. सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी उनका स्वागत किया. साथ ही सांस्कृतिक कोषांग, एनसीसी व एनएसएस के छात्र छात्राओं ने भी उनका स्वागत किया.

छात्र नेताओं ने भी किया स्वागत

नये प्राचार्य का स्वागत छात्र नेता गोलू कुमार, उपेंद्र कुमार, विक्की, अमरनाथ, रौशन के साथ अन्य लोगों ने किया. सभी ने डॉ प्रसाद का स्वागत किया और उनके कार्यकाल को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी. डॉ दिवाकर प्रसाद ने कहा कि वे महाविद्यालय के समग्र विकास एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण हित में कार्य करेंगे. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, अनुशासन को प्राथमिकता देने तथा छात्रों को राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel