संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) प्री-पीएचडी 2025 का आयोजन जल्द करेगा. प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने बताया कि प्री-पीएचडी इंट्रेंस 2025 को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. प्रो महतो ने कहा कि 2025 की वैकेंसी की तैयारी की जा रही है. वैकेंसी जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए फाइल भी तैयार हो रही है. स्टूडेंट्स को तुरंत इसका फायदा मिलेगा. इस बार भी 25 विषयों के आसपास प्री-पीएचडी का आयोजन होगा. सभी विभागों से वैकेंसी मांगी गयी है. कई विभागों की वैकेंसी आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है