पटना. महाराष्ट्र के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में बिहार की टीम पहली पारी में शुरुआती झटके से उबरते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति तक चार विकेट पर 204 रन बना लिये हैं. बिहार की ओर से पृथ्वी राज और सत्यम कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली. औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शिवाजीनगर स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश के कारण धूल गया था. दूसरे दिन टॉस बिहार ने जीता और बैटिंग का फैसला किया. बिहार के तीन विकेट 13 रन के अंदर गिर गये. इसके बाद इस लड़खड़ाती पारी को सत्यम और पृथ्वी ने संभाला और 74 रन की पारी खेली. पृथ्वी के आउट के बाद आदित्य राज ने सत्यम का साथ दिया और दोनों अभी 72 रन की साझेदारी कर विकेट पर टिके हैं. सत्यम 145 गेंद में 55 और आदित्य राज 72 गेंद में 41 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट : त्रिपुरा के खिलाफ बिहार के यश और ओंकार का पचासा पटना. कटक में विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के अंतर्गत त्रिपुरा के खिलाफ बिहार ने पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त ले ली है. त्रिपुरा की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गयी. बिहार ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक 92 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बना लिये हैं. रविवार यानी 8 दिसंबर को खेल का आखिरी दिन है. कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोट्र्स के ग्राउंड पर त्रिपुरा की टीम पहले दिन के स्कोर नौ विकेट पर 190 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन तीन रन जोड़ आउट हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

