पटना. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्य प्रो रेखा रानी ने सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों व शिक्षकों से भी संवाद किया. छात्रों व शिक्षकों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. अपने संबोधन में प्रो रानी ने कहा कि स्वतंत्रता के सभी मूल्य महाविद्यालयों से ही निकलते हैं. इन मूल्यों को बचाने के लिए हमें अकादमिक सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

