पटना. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी के गया जी दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं होने वाला है. पीएम गया जी में अपनी सरकार की 11 वर्षों की नाकामी को गिना रहे थे. देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.कोई घुसपैठ कर रहा है, तो यह केंद्र सरकार की विफलता है. प्रधानमंत्री ने गया जी में कोई नयी घोषणा नहीं की.बिहार की जनता अपराध, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. युवा बेरोजगार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

