संवाददाता, पटना राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत उप चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. यह माना जा रहा है कि 15 मई के बाद मतदान के लिए कार्यक्रम जारी हो सकता है. आयोग ने जिलों को निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों की मतदाता सूची की तैयारी 25 मार्च से आरंभ कर दी जाये. आयोग ने यह भी स्पष्ट मतदाता सूची के आरंभ होने तक जितने भी रिक्त पद हो गये हैं उसे शामिल करते हुए आयोग को अवगत कराया जाये. आयोग ने निर्देश दिया है कि बिहार विधानसभा की पहली अप्रैल 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर वार्ड वार मतदाता सूची तैयार की गयी. विधानसभा की मतदाता सूची को तोड़कर वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने का काम 25 मार्च से दो अप्रैल तक किया जायेगा. इसकी सॉफ्ट कॉपी तीन- आठ अप्रैल तक तैयार कर ली जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है