Election Express: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात खबर ने इसबार मेगाअभियान की शुरुआत की है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के मुद्दे और राजनीति की नब्ज टटोलने महाअभियान के तहत पत्रकारों की टीम पहुंचेगी. जनता के मुद्दों से जनप्रतिनिधियों का सामना होगा. 38 जिलों में 205 चौपाल लगेंगे और 1200 से अधिक चौराहों पर चर्चा होगी. 500 से अधिक पत्रकारों की टीम संवाद करेगी. पटना के गांधी मैदान से आज इस महाअभियान का शुभारंभ हो चुका है. तीन इलेक्शन एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई है.
लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर किया गया रवाना, पूरे बिहार में 90 दिनों तक चलेगा महाअभियान
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. बिहार के प्रत्येक विधानसभा में प्रभात खबर के पत्रकारों की टीम पहुंचेगी और चौपाल का आयोजन होगा. 1200 से अधिक चौराहों पर जनता और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेगी. पटना के गांधी मैदान से इस महाअभियान का शुभारंभ आज हुआ है.
Modified date:
Modified date:
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
