संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी से एक दिन पहले शनिवार को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) का रिजल्ट देर रात जारी कर दिया. यह परीक्षा 25 विषयों के लिए 805 सीटों के लिए ली गयी थी. हालांकि बाद में सीटों की संख्या बढ़ा दी गयी थी. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

