पटना . राज्य भर में पीएचइडी जल गुणवत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान में उन जल स्रोतों को लाल रंग से चिह्नित किया जायेगा, जिनमें आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन की मात्रा अनुमेय सीमा से अधिक पायी जायेगी. अगले माह से शुरू होने वाले अभियान में निजी, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के सभी जल स्रोतों की जांच करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. विभाग ने निर्देश दिया है कि दूषित जल स्रोत की पहचान के बाद उसे स्थायी रूप से बंद करें.जल स्रोत को बंद करने के बाद लाल रंग से कलर कर दें. राज्य ने 2016 में ही हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की थी,जब केवल दो प्रतिशत घरों में ही नल से जल आपूर्ति थी.राज्य के 30,207 ग्रामीण वार्डों में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. जहां पानी से होने वाली बीमारियां भी कम हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है